
अजीत पवार के बयान से धमाका
मुंबई। अजीत पवार के इस बयान से महाराष्ट्र की सियासत गरमाई गई है कि चाचा शरद पवार के कहने पर मैं शिंदे सरकार में शामिल हुआ था। उन्होंने कहा कि चाचा शरद पवार के राकांपा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर और अपने समर्थक बुलाकर इस्तीफा लेना महज नौटंकी और राजनीति का हिस्सा था। मैंने चाचा से लगातार कहा था कि हमें सरकार में शामिल होकर लोगों के लिए काम करना चाहिए, तब उन्होंने ही मुझे कहा था कि आप अपने साथियों को लेकर सरकार में शामिल हो जाओ। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, हमारे सरकार में शामिल होने पर बहन सुप्रिया की भी रजामंदी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved