वीजिंग। पूरी दुनिया को कोरोना जैसी महामारी (corona pandemic) परोसने वाला चीन आज खुद कोरोना से परेशान हो रहा है। चीन (China) के सबसे बड़े शहर शंघाई (Shanghai) के प्रशासन ने अपने यांगपू जिले (yangpu district) के सभी 13 लाख लोगों की कोविड-19 की जांच के शुक्रवार आदेश दिए। साथ में यह भी फरमान जारी किया है कि जांच रिपोर्ट आने तक लोग घरों से न निकलें। यहां पूरी तरह से लॉकडाउन (lockdown) लगा दिया गया है।
चीन के वुहान से उत्तर पश्चिम में कई शहरों के भीतर कोरोना के मामले एक बार फिर सामने आने के बाद लॉकडाउन लगाया गया है। शून्य कोविड नीति के कारण यहां ऐसे इलाकों को सील भी किया गया है जहां कोरोना मामले सामने आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved