img-fluid

Jharkhand के गिरिडीह में बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचला, 4 की मौत

January 28, 2025

गिरडीह। झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Girdih) से दर्दनाक हादसे के खबर सामने आई है। यहां एक बेकाबू ट्रक (Out of control truck) ने लोगों को रौंदना शुरू किया तो कई लोग इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि एक मासूम बच्चा (Innocent child) समेत 4 लोगों की जान जा चुकी है। गुस्साई भीड़ ने सीमेंट लदे ट्रक का पीछा किया तो ड्राइवर ने रोकने के बजाय और भगाना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे रोककर आग के हवाले कर दिया। इस बीच ड्राइवर मौका पाते ही वहां से फरार हो गया है। घटना हीरोडीह, तिसरी और जमुआ थाना क्षेत्र के बीच हुई है।


जमुआ थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में बताया गया है कि ट्रक चालक द्वारा मौके से भागने के क्रम में इस घटना को अंजाम दिया है। एक शख्स को कुचलने के बाद ड्राइवर ने ठेला भगाया और फिर भागने के क्रम में और लोगों को भी कुचल दिया। गुस्साई भीड़ ने करीब 5 किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया तब तक ट्रक ड्राइवर ने अन्य लोगों को भी कुचल दिया।

इसके बाद भी ट्रक चालक नहीं रुका। आक्रोशित ग्रामीणों ने पीछा करते हुए उसे जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज में पकड़ लिया और ट्रक को आग के हवाले कर दिया। मगर इस बीच ट्रक ड्राइवर मौके से भागने में सफल हो गया। घटना से गुस्साई भीड़ ने खरगडीहा-खिजुरी मुख्य सड़क को मंडरो बाजार में जाम कर दिया।

जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक ट्रक धूं-धूकर जल चुका था। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक की आग को बुझाया और गुस्साए लोगों को भी शांत कराया। हीरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

Share:

  • राजस्थान : जयपुर में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 500 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

    Tue Jan 28 , 2025
    जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) की जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों (Bangladeshi and Rohingya citizen) के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की है. पुलिस आयुक्तालय के दक्षिण और उत्तर जिले में 500 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. इनमें कई हार्डकोर अपराधी और संदिग्ध शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved