
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में एक बार फिर एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों और लोगों को टक्कर मार दी। हादसा रावजी बाजार थाना क्षेत्र (Raoji Bazar police station area) के लोहा मंडी ब्रिज के पास हुआ है। इस हादसे में एक महिला घायल हो गई। बताया जा रहा है कि यहां एक मिनी ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद उसने कई वाहनों को रौंदा। एक लोडिंग वाहन से टकराने के बाद ट्रक रुक गया। जिसमे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक जब्त कर वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।
हादसे के बाद पुलिस ने घटना को लेकर प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें बताया कि इस हादसे में स्कूटी चालक शर्मिला पति इस्लाम पटेल निवासी भीमा नगर को मिनी ट्रक ने टक्कर मारी है। इसमें उसे मामूली चोट आई हैं। पुलिस के अनुसार मिनी ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे। जांच में ड्राइवर नशे में नहीं पाया गया है। एक लोडिंग वाहन से टकराने के बाद गाड़ी रुकी, जिसमें बड़ा हादसा टल गया है।
बता दें कि पिछले दिनों बड़ा गणपति क्षेत्र में ट्रक ने 4 लोगों को जान ले ली थी और पंद्रह से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया था। इस घटना के बाद पुलिस जवान शहर के एंट्री पाइंट पर तैनात रहते है और भारी वाहनों को नहीं आने देते है। रावजी बाजार क्षेत्र में रात के समय लोहामंडी, सियागंज के लिए ट्रक आते है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved