
इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की अंडर 19 टीम (Under-19 Team) ने पहली बार कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) का खिताब अपने नाम किया है। रोमांचक फाइनल में मध्य प्रदेश ने गुजरात (Gujrat) को 6 विकेट से हराया। गुजरात ने पहली पारी में 38 रन की बढ़त ली थी लेकिन मध्य प्रदेश ने उन्हें दूसरी पारी में 133 पर आउट कर जीत के लिए आवश्यक 172 रन चार विकेट खोकर बना लिए। अंडर 16 टीम से चुने गए कुशाग्र नागर ने 71 रन बनाए। यशवर्धन सिंह ने पूरी स्पर्धा में 550 रन बनाए और 57 विकेट लिए। उन्हें स्पर्धा का मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। मध्य प्रदेश टीम के प्रशिक्षक सुनील धौलपुरे और कप्तान मनल चौहान थे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved