
पटना । रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने कहा, बिहार में नीतीश कुमार के राज में (Under Nitish Kumar’s Rule in Bihar) भ्रष्टाचारियों और बलात्कारियों (Corrupt People and Rapists) को पनाह मिल रही है (Are getting Shelter) । लालू प्रसाद की बेटी और राजद से सारण प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को बिहार की एनडीए सरकार पर भ्रष्टाचारियों और बलात्कारियों को पनाह देने का आरोप लगाया।
रोहिणी आचार्य सारण में चुनाव प्रचार कर रही थीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “नीतीश कुमार के राज में भ्रष्टाचारियों और बलात्कारियों को पनाह दी जा रही है। मुजफ्फरपुर बालिका गृह पर क्यों नहीं बोलते वो लोग? बीजेपी अपनी ताकत दिखा कर चुनाव लड़ती है, हम जनता के प्रेम से चुनाव लड़ते हैं। ईडी, सीबीआई के साथ बीजेपी चुनावी मैदान में जाती है।”
तेजस्वी को पानी पिलाने वाले सम्राट चौधरी के बयान पर रोहिणी ने कहा कि सम्राट चौधरी क्या करते थे, यह फर्जी डिग्री वाले हैंं। फ्रॉड हैं ये लोग। तेजस्वी ने ऐसा पानी पिलाया कि पीएम को भी लालू परिवार को घेरना पड़ रहा है। इसके साथ ही अश्विनी चौबे की नाराजगी पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि वो हमें आशीर्वाद दें, वो बड़े हैं, हम चाहते हैं वो हमारा चुनाव प्रचार करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved