img-fluid

भारत में मार्च में तीन महीने के उच्च स्तर पर रही बेरोजगारी दर, CMIE ने किया दावा

April 02, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । बीते फाइनेंशियल ईयर (financial year) के आखिरी महीने यानी मार्च 2023 के दौरान भारत (India) में खूब बेरोजगारी (Unemployment) बढ़ी है। आर्थिक निगरानी से जुड़ी संस्था सीएमआईई (CMIE) ने बताया है कि भारत में बेरोजगारी दर (Unemployment rate) मार्च में तीन महीने के उच्चतम स्तर 7.8 प्रतिशत पर पहुंच गई। इसके पहले बेरोजगारी दर दिसंबर, 2022 में 8.30 प्रतिशत हो गई थी, लेकिन जनवरी में यह घटकर 7.14 प्रतिशत पर आ गई थी। लेकिन यह फरवरी में फिर से बढ़कर 7.45 प्रतिशत के आंकड़े पर पहुंच गई।


हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी: सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकॉनमी (सीएमआईई) के मुताबिक मार्च में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 8.4 प्रतिशत जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत रही। राज्यों की बात करें तो हरियाणा में सबसे ज्यादा 26.8 प्रतिशत बेरोजगारी रही जबकि 26.4 प्रतिशत के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर रहा। जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी दर 23.1 प्रतिशत, सिक्किम में 20.7 प्रतिशत, बिहार में 17.6 प्रतिशत और झारखंड में 17.5 प्रतिशत है।

कहां कम रही बेरोजगारी: सबसे कम बेरोजगारी दर उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में 0.8-0.8 प्रतिशत है, जिसके बाद पुडुचेरी में 1.5 प्रतिशत, गुजरात में 1.8 प्रतिशत, कर्नाटक में 2.3 प्रतिशत और मेघालय व ओडिशा में 2.6-2.6 प्रतिशत रही।

Share:

  • किस्‍मत ने रातोरात बना दिया करोड़पति, फिर भी शख्‍स ने नहीं छोड़ी वेटर की जॉब

    Sun Apr 2 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। रेस्टोरेंट (restaurant) में काम करने वाला एक शख्स अचानक करोड़पति (millionaire) बन गया. उसके पास 10 करोड़ से ज्यादा रुपये आ गए. लेकिन इतने पैसे आने के बाद भी उसने अपनी जॉब नहीं छोड़ी. उसका कहना था कि उसे अपने साथी कर्मचारियों (employees) की बहुत याद आएगी इसलिए जॉब छोड़कर नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved