img-fluid

राहुल गांधी की “भारत जोड़ो पदयात्रा” के अविस्मरणीय पल प्रियंका के पास पहुंचे

December 05, 2025

  • सत्यनारायण पटेल ने 5000 किताबों के अद्भुत संग्रह का वितरण शुरू किया
  • इतिहास के पन्नों पर दर्ज हुए कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक के संस्मरण

इंदौर। भारत (India) देश के इतिहास में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जी की “भारत जोड़ो यात्रा” (“Bharat Jodo Yatra”) की शुरुआत 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी (Kanyakumari) से शुरू हुई थी। इस यात्रा में लगभग 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी। इसका समापन 29 जनवरी 2023, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में हुआ था।



यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरी थी। यह पदयात्रा एक आमूलचूक परिवर्तन की ओर अग्रसर हुई थी।
यह महज यात्रा ना होकर सभी जाति और धर्म के लोगों के आपसी प्रेम एवं एकरूपता में बांधने के लिए एक बेहतर प्रयास थे।
वही राहुल गाँधी जी के लोकप्रिय और न्याय प्रिय नारा “नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलने आया हूं” इसने जो जन – जन में एक जागृति उत्पन्न की है, वही इसने हमारी संस्कृति को भी एक माला में पिरोया है।

इन्हीं सब बातों और संस्मरणों को ध्यान ने रखते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक श्री सत्यनारायण पटेल जो इस यात्रा के इंदौर में प्रभारी भी रहे। वही इस यात्रा के कदम से कदम मिलाकर सभी दृश्यों को अपनी आंखों में भी कैद करते रहे। देश में फैली नफरत को कैसे दूर किया जाए, आम जन की परेशानियों को रुबरु होकर उनसे ही जाना जाए, वही हमारे देश की क्या ताकत है उसे इस भारत जोड़ो पदयात्रा के माध्यम से सभी के सामने लाया जाए, कुछ ऐसी ही संदेशों को समाहित किए हुए पूर्व विधायक श्री सत्यनारायण पटेल ने 5000 पुस्तक का विमोचन भी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की
उपस्थिति में किया था।

इसी क्रम में दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी जी से मुलाकात कर श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा पर प्रकाशित पुस्तक भेंट की।

श्री मति प्रियंका गांधी जी ने इस पुस्तक को देखकर और पढ़कर काफी प्रशंसा भी जाहिर की। श्री सत्यनारायण पटेल जी द्वारा 5000 पुस्तकों के अलावा भी ऑनलाइन पीडीएफ के माध्यम से भी इस पुस्तिका को वितरित करने की व्यवस्था कर रखी है।
इस पुस्तक को प्राप्त करने के लिए आम जन भी काफी ललाहित भी है। समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम के साथ अन्य आयोजन पर भी इस पुस्तक को आम जन तक भी पहुंचाया जायेगा, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी तक भी इस भारत जोड़ो पद यात्रा के मूलउद्देश्य को पहुंचाया जा सके।

Share:

  • भारत कैसे जीतेगा सीरीज? विशाखापत्तनम में इतने साल पहले मिली आखिरी जीत

    Fri Dec 5 , 2025
    डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. 1-1 से बराबरी पर खड़ी यह सीरीज अब एक डिसाइडर बन चुकी है और ये आखिरी मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved