जबलपुर। सिविल लाईन थानान्तर्गत केन्द्रीय कारागार (Central Jail under Civil Line Police Station) तालाब के पास गुरुवार को सुबह अज्ञात शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम (PM) के लिए भेज दिया है।
सिविल लाईन थाना प्रभारी नरेश कौरव ने बताया कि अनुराग शर्मा ने सुबह सूचना दी कि वह टहलने के लिये निकला था, केन्द्रीय कारागार के पास स्थित तालाब के पास रोड के किनारे एक अज्ञात पुरूष उम्र 40-45 वर्ष का मृत पड़ा है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved