
उज्जैन। भोपाल निवासी परिवार कल कार से उज्जैन आया था और महाकाल दर्शन जाने से पहले उन्होंने अपनी कार लालपुल दरगाह के पास खड़ी की थी। इस दौरान अज्ञात बदमाश कार का कांच फोड़कर उसमें रखे मोबाईल, सोने की चेन और नोटों से भरा पर्स चुरा ले गया। जब श्रद्धालु वापस आए तो काँच फूटे मिले। पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि कल शाम भोपाल के सविता कॉम्पलेक्स निवासी बलवन्त सिंह पिता हरिओम सिंह ठाकुर अपने परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन आए थे। उन्होंने अपनी कार लालपुल स्थित दरगाह के पास पार्क की थी। कार खड़ी करने के बाद सभी लोग दर्शन करने के लिए चले गए और मोबाईल सहित अन्य सामान कार में छोड़ गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved