
नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सुरक्षा (Security) बढ़ाई गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने MP DGP को पत्र (Letter) भेजकर कहा है कि शिवराज सिंह पाकिस्तान (Pakistan) के खुफिया एजेंसी ISI के निशाने पर हैं. ISI शिवराज सिंह चौहान की जानकारी इक्कठी कर रहा था. गृह मंत्रालय के इनपुट के बाद फैसला लिया गया है.
शिवराज के भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-8 आवास के चारों तरफ पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग की गई है. वहीं दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. शिवराज पर ISI की ओर से दिलचस्पी दिखाने की जानकारी मिली है. उन्हें पहले से Z+ सिक्योरिटी मिली हुई थी, लेकिन अब सुरक्षा और बढ़ाया है. इनपुट मिलने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों शहरों में चौहान की सुरक्षा रिंग को मजबूत किया है. शुक्रवार देर रात भोपाल बंगले के बाहर सुरक्षा बढ़ी हुई देखी गई है.
गृह मंत्रालय ने संबंधित एजेंसियों और मध्य प्रदेश के डीजीपी को सुरक्षा में चूक न होने का आदेश दिया है. मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को भी हाई अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (सुरक्षा) को भी निर्देश जारी किए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved