img-fluid

केन्द्रीय कैबिनेट ने ऑनलाइन गेमिंग बिल को दी मंजूरी, जानें कैसे किया जाएगा रेगुलेट

August 19, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में ऑनलाइन गेमिंग बिल (Online Gaming Bill) को मंजूरी दे दी गई. इसके बाद ऑनलाइन सट्टेबाजी (Betting) को दंडनीय अपराध बना दिया गया है. इस बिल को लोकसभा में बुधवार को रखा जा सकता है. ऑनलाइन गेमिंग बिल के जरिए ऑनलाइन गेमिंग को रेगुलेट किया जाएगा. केन्द्र सरकार का कहना है कि इस कदम से सभी listed और Un-listed कंपनियों पर फोकस करते हुए गेमिंग इंडस्ट्री में पारदर्शिता और नियंत्रण बढ़ेगा.


नए बिल में कुछ ऑनलाइन गेम्स को प्रतिबंधित करने के प्रावधानों को भी शामिल किया गया है. यानी ऐसे गेम्स जो लत, वित्तीय नुकसान या सामाजिक प्रभाव को बढ़ावा देते हैं, उन्हें प्रतिबंधित किया जा सकता है. साथ ही, जिन गेम्स पर रेगुलेशन होगा वो हैं- स्किल-बेस्ड गेम जैसे चेस, क्विज़ और ई-स्पोर्ट्स, कंपनियों को यह बताना अनिवार्य होगा कि उनका गेम स्किल-बेस्ड है या चांस-बेस्ड. हर प्लेटफॉर्म पर KYC और डेटा प्रोटेक्शन नियम लागू होंगे. नाबालिगों के लिए टाइम लिमिट, खर्च की सीमा और पैरेंटल कंट्रोल अनिवार्य होंगे.

इस बिल का उद्देश्य ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर में नियम-कानून तय करना और उपभोक्ताओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है. फिलहाल गेमिंग कंपनियों पर स्पष्ट रेगुलेशन की कमी है, जिसके कारण कई बार उपभोक्ता शोषण और धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं. नए कानून के बाद भारत की ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री, जिसमें करोड़ों यूजर्स सक्रिय हैं, पर सीधा असर पड़ेगा. खासकर वे कंपनियां जो बिना किसी नियमन के वर्चुअल मनी, रियल कैश गेम्स या बेटिंग से जुड़े गेम्स चला रही हैं, उन्हें अपनी पॉलिसी बदलनी होगी.

Share:

  • शुभमन गिल बतौर वाइस कैप्टन वापस, जितेश शर्मा का भी कमबैक; केएल राहुल-जायसवाल-अय्यर को नहीं मिला मौका

    Tue Aug 19 , 2025
    डेस्क: BCCI ने 9 सितंबर से खेले जाने वाले 2025 एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत (India) की 15 सदस्यीय टीम (Member Team) का एलान कर दिया है. कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है तो कुछ को बड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल (Shubman Gill) बतौर वाइस कैप्टन टी20 टीम में वापस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved