
नई दिल्ली । केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Communications Minister Jyotiraditya Scindhia) ने सिस्को के सीईओ चक रॉबिंस और उनकी टीम (Cisco CEO Chuck Robbins and his Team) से मुलाकात की (Met) । सिंधिया ने उन्हें भारत के तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल प्रौद्योगिकी परिदृश्य और भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया ।
केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मंगलवार को पोस्ट किया, “सिस्को के सीईओ चक रॉबिंस और उनकी टीम से मिलकर खुशी हुई। भारत में सिस्को के तकनीकी फुटप्रिंट को गहरा करने, टियर 2 और 3 बाजारों में विस्तार करने, साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर जीवन को वास्तव में छूने वाले समाधानों का सह-निर्माण करने पर चर्चा की।” सिंधिया ने कहा, भारत के वैश्विक डिजिटल पावरहाउस के रूप में उभरने के साथ, हम एक सुरक्षित, समावेशी और भविष्य के लिए तैयार भारत के निर्माण की आशा करते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने सिस्को को भारत के डिजिटल प्रौद्योगिकी क्षेत्र में व्यापक निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए आमंत्रित किया, साथ ही इनोवेशन और निवेश के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में देश के उभरने के बारे में बताया । उन्होंने भौतिक बुनियादी ढांचे से परे पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के महत्व पर भी जोर दिया जो समुदायों को सशक्त बनाता है और भावी पीढ़ियों को तैयार करता है। पिछले साल सितंबर में वैश्विक नेटवर्किंग दिग्गज कंपनी सिस्को ने भारत में अपनी पहली विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन किया, जिससे कंपनी को 1.3 बिलियन डॉलर से अधिक का वार्षिक राजस्व प्राप्त करने में मदद मिलेगी, साथ ही 1,200 नौकरियां भी पैदा होंगी।
सिस्को ने इस सुविधा को सफलतापूर्वक बनाने और उन्नत दूरसंचार तकनीक लाने के लिए घरेलू कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर फ्लेक्स के साथ साझेदारी की, जो भारत और वैश्विक स्तर पर नागरिकों को जोड़ने में मदद कर सकती है। विनिर्माण सुविधा के शुभारंभ पर सिंधिया ने कहा था, “उन्नत दूरसंचार उपकरण बनाने वाली भारत में सिस्को की विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन वैश्विक प्रौद्योगिकी परिदृश्य में देश की बढ़ती आत्मनिर्भरता का प्रमाण है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved