नई दिल्ली । केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Dr. Ramesh Pokhriyal) 27 फरवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 97वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पीके जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. निशंक (Dr. Ramesh Pokhriyal) ने गुरुवार को बताया कि दीक्षांत समारोह को लेकर बीते दिनों डीयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. पीसी जोशी ने उनसे मुलाकात कर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का न्योता दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved