
देवघर । केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) और उनकी पत्नी (And His Wife) सोनल शाह (Sonal Shah) ने शनिवार को झारखंड के देवघर पहुंचकर (Arriving at Deoghar in Jharkhand) बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में (In Baba Baidyanath Dham Temple) पूजा-अर्चना की (Offered Prayers) ।
भाजपा की ओर से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि झारखंड में अमित शाह विजय संकल्प रैली के तहत मिशन 2024 का शंखनाद करेंगे।इसके बाद डेढ़ बजे इफको नैनो यूरिया प्लांट का शिलान्यास करेंगे। वहीं विजय संकल्प रैली को संबोधित कर चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे।
जानकारी के मुताबिक अमित शाह रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के शताब्दी समारोह में भी शामिल होंगे। झारखंड में एक महीने में अमित शाह की यह दूसरी यात्रा है। पहली यात्रा महीने भर पहले यानी 7 जनवरी को हुई थी, जब चाईबासा में उन्होंने एक जनसभा की थी। गौरतलब है कि झारखंड में 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता गंवाई थी। विधानसभा चुनाव में संथाल परगना में भी बीजेपी को नुकसान हुआ था। झारखंड में विधानसभा की 81 और लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved