img-fluid

अहमदाबाद में जनकल्याणकारी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने

December 07, 2025


अहमदाबाद । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने अहमदाबाद में जनकल्याणकारी विकास परियोजनाओं (Public welfare development Projects in Ahmedabad) का लोकार्पण और शिलान्यास किया (Inaugurated and laid the Foundation Stone) ।


इस अवसर पर वाडज क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत झुग्गी पुनर्वासन योजना के तहत निर्मित 350 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) आवासों का भी लोकार्पण किया गया। इस दौरान लाभार्थियों ने सपनों का घर मिलने पर सरकार का आभार जताया। स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने इन विकास कार्यों के लिए केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

अहमदाबाद के भीमजीपुरा में बने इन नए आवासों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता को समर्पित किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर लागू विकास प्रकल्प शहर के नागरिकों के जीवन स्तर को नई ऊंचाई देंगे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को सम्मानजनक और सुरक्षित आवास प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। आवास पाकर लाभार्थियों में खुशी की लहर दिखाई दी। लाभार्थियों ने अपनी खुशियों को साझा करते हुए सरकार का आभार जताया।

रणजीत भाई ने उत्साहित होकर कहा कि वह घर के लिए बेहद आभारी हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों को झुग्गी से मुक्ति मिल गई है। सरकार के प्रयासों से मुझे आज सपनों का घर मिला है। कभी सोचा नहीं था कि पक्के घर की छत मिलेगी, लेकिन यह संभव हुआ। यहां आंगनवाड़ी, आयुष्मान भवन और बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं।

निखिलेश बेन ने बताया कि बेहतर सुविधा मिली है। सरकार ने अच्छे मकान और फ्लैट बनाकर दिए हैं, जिससे समाज में हमें सम्मान मिला है। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का घर का तोहफा देने के लिए दिल से आभार व्यक्त करती हूं।

Share:

  • वैज्ञानिक विज्ञान का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

    Sun Dec 7 , 2025
    चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) ने कहा कि वैज्ञानिक (Scientists) विज्ञान का लाभ (Benefits of Science) समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं (Reach to the Last Person in the Society) । उन्होंने कहा कि जब उनका ज्ञान एक किसान की फसल बढ़ाता है, जब शोध एक मरीज की बीमारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved