img-fluid

हरिद्वार में पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने

January 22, 2026


हरिद्वार । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने हरिद्वार में पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल (Patanjali Emergency and Critical Care Hospital in Haridwar) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । यह 250 बेड वाला अत्याधुनिक अस्पताल आपातकालीन स्थितियों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को तेजी से उच्चस्तरीय इलाज मुहैया कराने के लिए तैयार किया गया है।


  • उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, जनकल्याणकारी योजनाओं और आयुर्वेद के साथ आधुनिक चिकित्सा को जोड़ने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। अमित शाह ने अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और विशेषज्ञ टीम की व्यवस्था है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने उनका भव्य स्वागत किया।

    यह दौरा अमित शाह के दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास का हिस्सा था। बुधवार शाम वे हरिद्वार पहुंचे थे और जूना अखाड़े के स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया था। रात्रि विश्राम भी पतंजलि योगपीठ में ही किया। गुरुवार को अस्पताल उद्घाटन के बाद वे गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात था और सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए गए थे। इस अस्पताल के शुरू होने से हरिद्वार और आसपास के इलाकों में गंभीर मरीजों के लिए समय पर इलाज आसान हो जाएगा। यह कदम स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, जो आधुनिक चिकित्सा और पारंपरिक ज्ञान के संयोजन को दर्शाता है। अमित शाह के इस दौरे से स्वास्थ्य, आध्यात्मिकता और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में नई ऊर्जा मिली है।

    Share:

  • नवी मुंबई के पास बनाई जाएगी एक 'इनोवेशन सिटी' - महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

    Thu Jan 22 , 2026
    दावोस । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadanvis) ने कहा कि नवी मुंबई के पास एक ‘इनोवेशन सिटी’ (An ‘Innovation City’ near Navi Mumbai) बनाई जाएगी (Will be Built) । इसके जरिए सरकार की कोशिश अर्थव्यवस्था की रफ्तार को तेज करने के लिए इनोवेशन को बढ़ावा देना है । वर्ल्ड इकोनॉमिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved