img-fluid

शंकराचार्यों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने

January 28, 2025


महाकुंभ नगर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शंकराचार्यों से मिलकर (Met Shankaracharya) उनका आशीर्वाद लिया (Took his Blessings) । महाकुंभ में प्रयागराज सपरिवार पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह संगम में स्नान करने और अक्षय वट का दर्शन करने के बाद शंकराचार्यों से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे ।


गृह मंत्री ने श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य विधुशेखर भारती, पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती और द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। गृह मंत्री अमित शाह ने संगम स्नान, गंगा पूजन और अक्षयवट दर्शन कर पूज्य संतों के साथ सात्विक भोजन ग्रहण किया। गृह मंत्री ने सपरिवार साधु-संतों के साथ भोजन किया और सभी साधु-संतों से आशीर्वचन प्राप्त कर पूज्य शंकराचार्यों से मिलने उनके शिविर मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में शंकराचार्य मार्ग पर पहुंचे।

सनातन धर्म के मार्गदर्शक और सर्वोच्च धर्मगुरु शंकराचार्यों के शिविरों में जाकर गृह मंत्री अमित शाह ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया। गृह मंत्री ने शंकराचार्यों से महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा। साथ ही उन्होंने सनातन धर्मावलंबियों के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं के बारे में शंकराचार्य से मार्गदर्शन भी प्राप्त किया।

शंकराचार्य विधुशेखर भारती ने गृह मंत्री को श्रीफल-शॉल देकर सम्मानित किया और आशीर्वचन से अभिसिंचित किया। गोवर्धन पीठ पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती और द्वारिका पीठ के सदानंद सरस्वती जी ने गृह मंत्री को आशीर्वाद देकर सनातन के उत्कर्ष और एकता की दिशा में नीतियों का निर्माण करने का सुझाव दिया। इसके बाद गृह मंत्री निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद के भी शिविर में भी गए।

Share:

  • मजदूरी करने गए MP के चार युवकों की मौत, कुछ देर पहले ही हसंते हुए बनाया था वीडियो

    Tue Jan 28 , 2025
    नीमच: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच जिले (Neemuch district) से दर्दनाक खबर सामने आई है. ज़िले के कुकड़ेश्वर थाने (Kukdeshwar Police Station) के खड़ावदा गांव में मंगलवार को मातम पसर गया. जब मजदूरी करने गए चार युवकों की हादसे में मौत होने की खबर परिजनों को मिली. चार युवक बंजारा समाज के थे और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved