img-fluid

बंगाल में अमित शाह ने की मां दुर्गा से प्रार्थना, बोले- “2026 के चुनाव में ऐसी सरकार बने जो…”

September 27, 2025

नई दिल्‍ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को कोलकाता (Kolkata) के संतोष मित्रा स्क्वायर में दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) का उद्घाटन किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘मैंने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के बाद ऐसी नई सरकार बने जो राज्य के खोए हुए सोनार बांग्ला के गौरव को फिर से स्थापित करे।’ शाह ने कहा कि बंगाल को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध बनना चाहिए, जो नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के सपने को पूरा करे। पंडाल के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं बंगाल और देश के लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं भी देता हूं।

गृह मंत्री ने हाल ही में राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में हुई मौतों पर शोक जताया। अमित शाह ने कहा, ‘मैं बंगाल में बारिश से संबंधित घटनाओं में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’ 23 सितंबर को कोलकाता महानगर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण 11 लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि शाह गुरुवार रात को कोलकाता पहुंचे थे और हवाई अड्डे पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने उनका स्वागत किया। शाह अभी दक्षिण कोलकाता में कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले हैं। इसके बाद वह साल्ट लेक में भाजपा समर्थित पश्चिम बंगाल संस्कृति मंच के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे।


मौतों पर हाई कोर्ट ने रिपोर्ट मांगी
इस बीच, कलकत्ता हाई कोर्ट को पश्चिम बंगाल सरकार, कोलकाता नगर निगम और निजी बिजली कंपनी सीईएससी को शहर में मूसलाधार बारिश के कारण हुई 11 लोगों की मौत के मामले में अलग-अलग रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इनमें से 9 मौत बिजली का करंट लगने से हुई। याकाकर्ता के वकील शमीम अहमद ने बताया कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष याचिका दायर की गई, जिसमें पीड़ितों के लिए मुआवजे, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सीईएससी की ओर सेए कदमों और कोलकाता में जल निकासी व्यवस्था में सुधार की मांग की गई। ठ में न्यायमूर्ति अपूर्व सिन्हा रे भी शामिल थे। पीठ ने राज्य सरकार, केएमसी और सीईएससी को नवंबर के पहले सप्ताह के अंत तक अलग-अलग रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया, जिसके बाद मामले पर फिर से सुनवाई की जाएगी।

Share:

  • जल्द आएगा ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का सीजन 2... एक्टर ने दिया बड़ा हिंट

    Sat Sep 27 , 2025
    मुंबई। आर्यन खान (Aryan Khan) का डायरेक्टोरियल डेब्यू ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads Of Bollywood 2) इन दिनों नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का दिल जीत रही है. सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है. शो की सबसे बड़ी खासियत है आर्यन का सेल्फ-डिप्रिसेटिंग ह्यूमर, बॉलीवुड क्लिशे पर मजेदार सटायर, शानदार मेटा जोक्स और राघव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved