
कोलकाता । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज रात से पश्चिम बंगाल के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे (Will be on three-day visit to West Bengal starting Tonight) । इस दौरान वह अगले साल राज्य में होने वाले अहम विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे।
अमित शाह आज रात कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और उसके तुरंत बाद वह चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीजेपी की पश्चिम बंगाल यूनिट के नेताओं की कोर टीम के साथ एक बंद कमरे में मीटिंग करेंगे। राज्य समिति के एक सदस्य के अनुसार, गृह मंत्री से पार्टी की संगठनात्मक ताकत की समीक्षा करने के अलावा, भाजपा की राज्य समिति के गठन पर आखिरी समय में सुझाव देने की भी उम्मीद है।
राज्य समिति के सदस्य ने कहा, “वे राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़े संवेदनशील मुद्दों से निपटने के तरीके पर एक ब्लूप्रिंट भी तैयार कर सकते हैं। साथ ही 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की पूरी कैंपेन रणनीति की रूपरेखा भी तैयार करेंगे, खासकर उन मुख्य मुद्दों के बारे में जिन्हें हाईलाइट किया जाना है।” हालांकि, नए साल के माहौल को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान कोई भी पब्लिक मीटिंग या रैली को संबोधित नहीं करेंगे और न ही किसी रोड शो में हिस्सा लेंगे।
30 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह मीडिया वालों के साथ बातचीत, सेंट्रल कोलकाता में इस्कॉन मंदिर का दौरा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय का दौरा करेंगे, जहां वे राज्य में संगठन के सीनियर पदाधिकारियों से मिलेंगे। अपने दौरे के आखिरी दिन 31 दिसंबर को गृह मंत्री पश्चिम बंगाल चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कोलकाता में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वह 31 दिसंबर को शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved