img-fluid

राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को निर्भया निधि योजना से 157.49 करोड़ रुपए जारी किए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने

December 21, 2022


नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने पुलिस थानों में (In Police Stations) महिला सहायता डेस्क (WHD) की स्थापना के लिए (For Installation) निर्भया निधि योजना से (From Nirbhaya Fund Scheme) राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को (To States/UTs) कुल 157.49 करोड़ रुपए (Rs. 157.49 Crore) जारी किए (Released)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने राज्यसभा में ये जानकारी साझा की ।


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि मंत्रालय ने पुलिस थानों में महिला सहायता डेस्क (डब्ल्यूएचडी) की स्थापना के लिए निर्भया निधि योजना के अंतर्गत राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को कुल 157.49 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

अजय कुमार मिश्रा ने सांसद निरंजन बिशी और सुजीत कुमार के सवाल पर बताया कि इन स्वीकृत निधियों में राज्य/संघ राज्य क्षेत्रों में स्थापित किए गए नए पुलिस स्टेशन भी शामिल हैं। धन राशि परियोजना के लिए दिशा-निर्देशों के अनुसार जारी की गई हैं।

गृह राज्यमंत्री ने बताया कि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार देश के 13,101 पुलिस स्टेशनों में महिला सहायता डेस्क स्थापित किए गए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि महिला सुरक्षा डेस्क की स्थापना का कार्य जमीनी स्तर पर आवश्यकता के आकलन पर आधारित हैं और यह एक सतत प्रक्रिया है।

Share:

  • पंजाब: अमृतसर में फिर घुस रहा था पाकिस्‍तानी ड्रोन, BSF जवानों ने मार गिराया

    Wed Dec 21 , 2022
    चंडीगढ़। बीएसएफ (Border Security Force) ने अमृतसर में एक पाकिस्तानी ड्रोन (pakistani drone) को फायरिंग कर मार गिराया। पाकिस्तान ने इस ड्रोन की मदद से भारतीय सीमा (Indian border) में हेरोइन की खेप गिराई थी। बीएसएफ के अनुसार मंगलवार रात घनी धुंध के बीच पाकिस्तानी ड्रोन गांव भैरोपाल में घुसा। ड्रोन की आवाज से जवान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved