img-fluid

पिछले 3 सालों में जम्मू-कश्मीर पुलिस पर 2814.095 करोड़ रुपए खर्च किए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने

December 14, 2022


नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने पिछले 3 सालों में (In Last 3 Years) जम्मू -कश्मीर पुलिस पर (On Jammu-Kashmir Police) 2814.095 करोड़ रुपए (Rs. 2814.095 Crores) खर्च किए (Spent), वहीं 3 सालों में 9 कश्मीरी पंडितों की घाटी में जान गई । गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बुधवार को ये जानकारी दी।


नित्यानंद राय ने राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि संघ राज्य क्षेत्र जम्मू और कश्मीर की सुरक्षा के लिए विभिन्न एजेंसियां और संगठन कार्य करते हैं। इस उद्देश्य के लिए व्यय का विवरण केंद्रीय रूप से नहीं रखा जाता है। हालांकि पिछले तीन वर्षों में गृह मंत्रालय द्वारा जम्मू और कश्मीर की पुलिस पर किये गया सुरक्षा सम्बन्धी व्यय 2814.095 करोड़ रुपए है।

नित्यानंद राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-2020 में 1267 करोड़, 2020-21 में 611 करोड़ और 2021-22 में गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा में 936.095 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। वहीं मंत्रालय ने बताया कि सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है तथा जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। आतंकवादी हमलों में काफी गिरावट आई है, जो वर्ष 2018 में 417 से घटकर वर्ष 2021 में 229 हो गई है।

सरकार ने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि पिछले 3 सालों के दौरान घाटी में कुल 9 कश्मीरी पंडितों ने आतंकवादी घटनाओं में अपनी जान गंवाई है। आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 में 1 कश्मीरी पंडित की जान गई, तो वहीं 2021 में 4 और इस साल 2022 में भी अब तक 4 कश्मीरी पंडित मारे जा चुके हैं। सरकार ने अपने जवाब में बताया कि जम्मू और कश्मीर में नागरिकों के जीवन की रक्षा के लिए सरकार द्वारा कई उपाय किए गए हैं।

इन उपायों में रणनीतिक बिंदुओं पर चौबीसों घंटे नाकाबंदी, देश विरोधी तत्वों के खिलाफ कानून का सख्त प्रवर्तन सहित आतंकवादी संगठनों द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए गहन घेरा और तलाशी अभियान चलाना शामिल है। इसके अलावा उन लोगों पर निगरानी रखना जो आतंकवादियों को सहायता प्रदान करने का प्रयास करते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करना, जम्मू-कश्मीर में कार्यरत सभी सुरक्षा बलों के बीच वास्तविक समय के आधार पर खुफिया सूचनाओं को साझा करने के साथ ही दिन और रात में एरिया डोमिनेशन और उपयुक्त तैनाती के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था करना शामिल है।

Share:

  • किंग खान की 'पठान' के गाना 'बेशरम रंग' में दीपिका का भी दिखा 'बेशरम रंग'

    Wed Dec 14 , 2022
    शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण (Shahrukh Khan, Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John abraham) की आगामी फिल्म पठान का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ (shameless color) बीते सोमवार को रिलीज हुआ है। लेकिन रिलीज के बाद से ही इस गाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दीपिका-शाहरुख़ पर फिल्माए गए इस गाने में दोनों के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved