नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) द्वारा लाए जा रहे नए ‘हिट एंड रन’ कानून को लेकर कई राज्यों में ट्रक ड्राइवरों (truck drivers) ने चक्का जाम कर दिया है। राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, यूपी और बिहार (Rajasthan, Gujarat, Madhya Pradesh, UP and Bihar) के ड्राइवरों ने शनिवार से ही विरोध प्रदर्शन जारी रखा है। हालांकि, केंद्र सरकार इस विरोध प्रदर्शन को गंभीरता से ले रही है।
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस की बैठक बुलाई है। अजय भल्ला की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों में जारी विरोध प्रदर्शनों पर विचार किया जाएगा। बता दें कि नए कानून में ‘हिट-एंड-रन’ प्रावधान पर ड्रक ड्राइवरों ने निराशा व्यक्त की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved