
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने शुक्रवार को मणिपुर मुद्दे पर (On Manipur Issue) विपक्ष पर (On Opposition) चर्चा से भागने (Running Away from Discussion) का आरोप लगाया (Accused) ।
ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मणिपुर पर चर्चा (संसद सत्र के पहले दिन) होनी चाहिए थी, लेकिन विपक्ष इससे भाग रहा है।” “विपक्ष ने अब तक जो किया है वह केवल देश को ‘गुमराह’ करने के लिए किया है। विपक्षी नेताओं को देश को गुमराह नहीं करना चाहिए। उन्हें अपना अहंकार छोड़कर सदन में चर्चा में भाग लेना चाहिए।”
विपक्ष पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में बयान की मांग कर रहा है। लेकिन सत्तारूढ़ बीजेपी विपक्ष पर इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगा रही है। शुक्रवार सुबह आप सांसद राघव चड्ढा और राजद सांसद मनोज कुमार झा ने मणिपुर की स्थिति पर राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved