
पटना । राजद नेता मृत्युंजय तिवारी (RJD leader Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) बिहार में व्याप्त अराजकता के खिलाफ (Against the anarchy prevailing in Bihar) खुलकर आवाज उठाएं (Should raise his Voice openly) ।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि अगर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार की कानून व्यवस्था पर खुलकर अपनी बात नहीं रखते हैं, तो बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर चिराग पासवान के तीखे सवालों की राजद नेता ने सराहना की। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि वह सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन वह केंद्र में मंत्री भी हैं और सवाल भी उठा रहे हैं। दोनों चीजें एक साथ कैसे हो सकती हैं? बिहार की जनता के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसीलिए, उन्हें खुलकर सामने आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एनडीए के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है। चिराग पासवान लगातार सवाल उठा रहे हैं। उन्हें अच्छी तरह पता है कि जदयू और भाजपा मिलकर सत्ता का सुख भोग रही हैं। अगर चिराग पासवान को सचमुच बिहार के हितों की परवाह है, तो उन्हें खुलकर सामने आना चाहिए। यह दिखावटीपन का खेल बंद होना चाहिए।
तिवारी के अनुसार, चिराग पासवान को बिहार में व्याप्त अराजकता और आपराधिक राज के खिलाफ खुलकर आवाज उठानी चाहिए, क्योंकि अगर वह अभी चुप रहे, तो भविष्य में बिहार की जनता उन पर भरोसा भी नहीं करेगी। अभी वह कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं। वह सरकार का हिस्सा होते हुए भी उसकी आलोचना कर रहे हैं। तिवारी ने कहा कि जनता समझ रही है कि वह कानून व्यवस्था पर सवाल पूछकर विधानसभा चुनाव में अधिक सीट पाने के लिए एनडीए पर दबाव बना रहे हैं।
कांग्रेस की ओर से आयोजित रोजगार मेले पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस रोजगार मेला लगा रही है तो इसमें हमें कोई दिक्कत नहीं है। रोजगार मेला तो लगना चाहिए। कांग्रेस लगा रही है तो यह अच्छी बात है। कांग्रेस की ओर से पटना में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले के पीछे कांग्रेस का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिलाया जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved