
भोपाल। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Union Minister Faggan Singh Kulaste) ने अच्छी सड़कों (good roads) को देखकर कह दिया कि सड़कें तो हेमा मालिनी के गालों जैसी(Road like Hema Malini’s cheeks) हैं। हेमा मालिनी (BJP MP Hema Malini) की भाजपा की ही सांसद हैं और मोदी सरकार (Modi Government minister kulaste) के मंत्री कुलस्ते एक वायरल वीडियो में अपनी पार्टी की सांसद की सुंदरता का बखान, सड़कों से तुलना करते हुए कर रहे हैं जिसको लेकर कांग्रेस ने चुटकी ली है।
https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1494683435579088901?s=20&t=v8yPjEXT2h1lOhTvRnw6Sg
कांग्रेस ने महिला का अपमान बताया
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते की टिप्पणी को पीसीसी अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने महिलाओं का अपमान बताया है। 11 सेकंड के वीडियो को पोस्ट करते हुए सलूजा ने यह ट्वीट किया है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब हेमा मालिनी के गालों से सड़कों की तुलना की गई है। इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर भी इसी तरह की तुलना कर चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved