img-fluid

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दावा: मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत से बनेगी बीजेपी सरकार

December 02, 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के बाद विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल (सर्वे) में बीजेपी को बहुमत मिलने और सरकार की वापसी के बाद सिसायसत जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने का दावा किया है।


सिंधिया ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) की यात्रा को लेकर कहा कि यात्रा हम सबके लिए नई ऊर्जा प्रदान करने वाली रही है। उन्होंने पीतांबरा मैया की दर्शन किए और माई धूमावती मैया के यहां दर्शन किए हैं। नड्डा आज दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, नड्डा के मार्गदर्शन और हमारे गृहमंत्री अमित शाह के प्रयासों से मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। अयोध्या में दौरे को लेकर सिंधिया ने कहा कि आज अयोध्या का मेरा दौरा है, अभी सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अयोध्या जा रहा हूं एयरपोर्ट का निरीक्षण करूंगा। अयोध्या, ग्वालियर, जबलपुर कोल्हापुर सहित 6 एयरपोर्ट अगले महीने बनकर तैयार होंगे।

 

Share:

  • आपके यूरिन का कलर बताएगा आपकी सेहत का हाल !

    Sat Dec 2 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। जब हम बीमार (Sick) होते हैं, तो हमारी बॉडी इंडिकेटर (body indicator) देना शुरु कर देती है. अगर हमने समय रहते समझ लेते हैं, तो हम गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. जब हम बीमारी (Sick) होते हैं और इलाज के लिए हम डॉक्टर के पास जाते हैं. तब वहां हमें यूरिन टेस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved