img-fluid

बेंगलुरु भगदड़ पर दुख जताया केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने

June 05, 2025


नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) ने बेंगलुरु भगदड़ पर दुख जताया (Expressed Grief over Bengaluru Stampede) । साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की । उन्होंने कहा कि हम दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं ।


बेंगलुरु भगदड़ पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को कहा, “घटना से जुड़े लोग अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि, मैं इस घटना में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही हम दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा, “आज हम सब एक सुव्यवस्थित और सार्थक योजना के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिए केंद्रीय वक्फ परिषद मुख्यालय में एकत्र हुए हैं। हमारे राज्य मंत्री और सचिव के साथ तीन पेड़ लगाए हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय रूप से काम करने वाले दुनिया के अग्रणी देशों में से एक है। इसी के चलते पीएम मोदी ने ‘एक पेड़ मां’ के नाम अभियान शुरू किया। इसके तहत सारे देश के लोगों ने इस अभियान को जनआंदोलन बनाया और उन्होंने पौधारोपण किया। मुझे लगता है कि यह दुनिया के किसी देश द्वारा चलाया गया सबसे बड़ा अभियान है।”

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ कानून पर भी बात की। उन्होंने कहा, “वक्फ संशोधन अधिनियम, जिसे ‘उम्मीद अधिनियम’ के रूप में भी जाना जाता है, के बाद हमने कई पहलुओं पर विचार किया है और वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने वाले हैं। 6 जून को हम वक्फ ‘उम्मीद पोर्टल’ लॉन्च करके एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। अब कानून बन गया है और मुझे लगता है कि काम करने में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। यह पूरे देश के लिए बनाया गया एक पोर्टल है, जिसके लॉन्च होने के बाद इसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा और सभी मुतवल्ली वक्फ प्रॉपर्टी की डिटेल को पोर्टल पर अपलोड करेंगे। मैं राज्य सरकार और स्टेट वक्फ बोर्ड से भी आह्वान करूंगा।”

वक्फ कानून पर किरेन रिजिजू ने कहा, “सिर्फ किसी के कहने से कुछ नहीं होता। देश कानून और संविधान से चलता है, किसी की सनक से नहीं। सिर्फ किसी के कुछ कहने से वह सच नहीं हो जाता। हमारा देश अभी भी कानून के शासन को कायम रखता है और संविधान के अनुसार काम करता है। आखिरकार, सभी एक साथ आएंगे। जिन लोगों ने वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध किया था, उन्हें बाद में इसका पछतावा होगा और वे इसका समर्थन करेंगे।”

Share:

  • बेंगलुरु हादसे पर सरकार ने अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की है - कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे

    Thu Jun 5 , 2025
    बेंगलुरु । कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे (Karnataka minister Priyank Khadge) ने कहा कि बेंगलुरु हादसे पर (For the Bengaluru Accident) सरकार ने अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की है (Government has accepted its Responsibility) । कांग्रेस नेता और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के विजय परेड के दौरान मची भगदड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved