
उज्जैन। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री (Union Minister of State) बनने के बाद कमलेश पासवान (kamlesh paswan) आज विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) पहुंचे। उन्होंने उन्होंने चांदी द्वार (silver gate) से बाबा महाकाल (Baba Mahakal) का पूजन अर्चन और जलाभिषेक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
केंद्रीय मंत्री श्री पासवान को बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करवाने वाले महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित महेश गुरु ने बताया कि आज सुबह भोग आरती के बाद केंद्रीय मंत्री पासवान बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजन और अभिषेक किया। जिसके बाद वे नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए। उन्होंने नंदी हॉल में कुछ मंत्रों का जाप किया और उसके बाद महाकाल मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved