img-fluid

तिरुपति मंदिर में गैर हिंदुओं के काम करने पर केंद्रीय मंत्री ने जताई आपत्ति, बोले- ‘उन्हें हिंदू देवी-देवताओं में…’

July 12, 2025

डेस्क: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) ने शुक्रवार (11 जुलाई, 2025) को अपने जन्मदिन (Birthday) पर तिरुमाला की यात्रा के दौरान तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams) में गैर-हिंदुओं (Non-Hindus) को नौकरी (Job) दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई.

भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि TDD में गैर-हिंदुओं को नौकरी कैसे दी जा सकती है? सरकार और प्रशासन बदलने के बाद भी उन्हें क्यों रखा जा रहा है? जब टीटीडी में एक हज़ार से ज़्यादा गैर-हिंदू नौकरी कर रहे हैं तो क्या कार्रवाई की जा रही है? उन्हें तुरंत उनके पदों से हटाया जाना चाहिए.


उन्होंने कहा कि टीटीडी को मंदिरों के लिए धन आवंटित करना चाहिए, खासकर उन मंदिरों के लिए जो धूप-दीप-नैवेद्यम जैसे बुनियादी अनुष्ठानों का खर्च भी नहीं उठा सकते. उन्होंने कहा कि यह अस्वीकार्य है कि गैर-हिंदू, हिंदू धर्म या देवता में विश्वास न होने के बावजूद टीटीडी में काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि क्या मस्जिदें या चर्च कभी किसी हिंदू को बोट्टू (माथे पर टीका) लगाने पर नौकरी देंगे? नहीं वे ऐसा नहीं करेंगे तो फिर टीटीडी में गैर-हिंदुओं को नौकरी क्यों दी जा रही है? सरकार बदलने के बाद भी यह प्रथा जारी रखना सही नहीं है. मैं उन्हें तुरंत हटाने की पुरजोर मांग करता हूं.

Share:

  • इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में दो को मिली जमानत, हत्या करके इसी के फ्लैट में छिपी थी सोनम

    Sat Jul 12 , 2025
    इंदौर: इंदौर (Indore) निवासी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या के मामले में नए अपडेट सामने आए हैं. इस हाई-प्रोफाइल केस (High-Profile Cases) में न्यायिक मजिस्ट्रेट (Judicial Magistrate) प्रथम श्रेणी डीकेके मिहसिल्ल की अदालत (Court) ने दो सह-आरोपियों, लोकेंद्र सिंह तोमर और बलबीर अहिरवार को जमानत (Bail) दे दी है. लोकेंद्र सिंह तोमर इस मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved