img-fluid

केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने नीतीश से मतभेद को नकारा, कहा, ‘भाजपा, जदयू का रिश्ता पुराना’

May 25, 2022


पटना । केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह (Union Minister RCP Singh) ने नीतीश से मतभेद (Differences with Nitish) को नकारा (Denied) और कहा, ‘भाजपा, जदयू का रिश्ता पुराना’ है (BJP, JDU Relationship is Old) । बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दलों को लेकर तमाम अटकलों के बीच बुधवार को जनता दल (यूनाइटेड) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने साफ तौर पर कहा कि उनका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोई मतभेद नहीं है। राजद के साथ जदयू की नजदीकियों का भी उन्होंने जोरदार खंडन किया।


सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू, भाजपा और अन्य दल मिलकर चुनाव लड़े थे, बिहार की जनता ने राजग को वोट दिया। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव होने तक कम से कम 2025 तक गठबंधन चल रहा है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि उन्हे समझ नहीं आ रहा है कि जदयू-राजद के हाथ मिलाने की अटकलें क्यों लगाई जा रही हैं। जो अटकल लगा रहे वह बेकार है।

उन्होंने कहा कि भाजपा जदयू गठबंधन काफी पुराना है, रिश्ता काफी पुराना है। मंत्री सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मतभेदों को भी खारिज करते हुए कहा कि कहीं कोई मतभेद नहीं है।राज्यसभा चुनाव को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि नामांकन करने की अंतिम तिथि 31 मई है, अभी बहुत दिन बाकी हैं। मैं भविष्य की भविष्यवाणी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि जिस भी पद पर बैठूंगा, पूरी मेहनत से काम करूंगा।

Share:

  • भारत में स्थानीय भाषाओं एवं बहुभाषी इंटरेक्टिव पब्लिक वेबसाइटें उपलब्ध कराने का प्रयास

    Wed May 25 , 2022
    नई दिल्ली । भारत में (In India) स्थानीय भाषाओं (Local Languages) एवं बहुभाषी इंटरेक्टिव पब्लिक वेबसाइटें (Multilingual Interactive Public Websites) उपलब्ध कराने का प्रयास (Efforts to Provide) किया जा रहा है (Being Done) । भाषा के कारण इंटरनेट का इस्तेमाल सीमित न रहे इसके विभिन्न भारतीय भाषाओं को और बेहतर तरीके से इंटरनेट से जोड़ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved