img-fluid

MP : आदिवासी धुनों पर झूमते नजर आए केंद्रीय मंत्री सिंधिया, लाल दुपट्टा और मोरपंख के साथ किया “सहरा नृत्य”

May 20, 2025

अशोकनगर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोक नगर जिले (Ashok Nagar District) के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) का एक अलग ही अंदाज दिखा। कमर में लाल रंग का दुपट्टा। एक हाथ में मोरपंख और दूसरे में डंडा। इस वेशभूषा में उन्होंने आदिवासी लोगों के साथ डांस कर वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को आदिवासी संस्कृति में रंग गए। चंदेरी के कार्यक्रम के बाद सिंधिया आदिवासी गांव कालीटोर पहुंचे। यहां ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान आदिवासी समुदाय ने सिंधिया का स्वागत पारंपरिक सहरा डांस से किया।


आदिवासी लोगों को नृत्य करता देख सिंधिया खुद को रोक न सके। उन्होंने ने भी आदिवासी परंपरा का सम्मान करते हुए डांस में हिस्सा लिया। उन्होंने कमर में लाल रंग का दुपट्टा बांधा और एक दुपट्टा कंधे पर डाला। एक हाथ में मोरपंख और दूसरे में डंडा लेकर आदिवासी भाइयों के साथ काफी देर तक डांस किया। आदिवासी समुदाय में अतिथि के स्वागत में सहरा डांस की परंपरा है। केंद्रीय मंत्री के इस सहज व्यवहार से गांव के लोगों में उत्साह का माहौल बन गया। सिंधिया ने आदिवासी संस्कृति के प्रति सम्मान दिखाते हुए उनकी परंपराओं में शामिल होकर एक सकारात्मक संदेश दिया।

सिंधिया करीब 5 मिनट तक आदिवासी धुनों पर झूमते रहे। मंत्री को अपने बीच इस अंदाज में पाकर ग्रामीण काफी खुश दिखाई दिए। गौरतलब है कि आदिवासी समुदाय अपने पारंपरिक तरीके से किसी भी आगंतुक का स्वागत “सहरा नृत्य” से करते है। सिंधिया ने न सिर्फ इस परंपरा को सम्मान दिया बल्कि खुद भी उसमें शामिल होकर लोगों का दिल जीत लिया। बता दें कि सिंधिया रविवार की देर रात चंदेरी पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया था।

Share:

  • ‘तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा’, अभिषेक शर्मा ने इशारों में दिग्वेश राठी को दी धमकी; वीडियो वायरल

    Tue May 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । लखनऊ सुपर जायंट्स(Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) का मैच काफी इंटेंस रहा। इस दौरान एसआरएच के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma is the batsman) और एलएसजी के गेंदबाज दिग्वेश राठी(Bowler: Digvesh Rathi) के बीच बहस भी हुई। इसके वीडियो को गौर से देखने पर पता चल रहा है कि अभिषेक शर्मा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved