img-fluid

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोनों बेटों की शादी का न्योता देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान

October 17, 2024

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश (MP) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और केंद्रीय कृषि मंत्री (Union Agriculture Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अपनी पत्नी (Wife) और बेटों (Sons) के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान चौहान ने प्रधानमंत्री को अपने दोनों बेटों कुणाल और कार्तिकेय के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ”आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय-कुणाल के साथ भेंट की. हमने प्रधानमंत्री जी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया. स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे आदरणीय प्रधानमंत्री जी अभिभावक और बड़े भाई हैं. वह मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल हैं. प्रधानमंत्री जी से मिलकर मन भावुक हो गया. उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है.”

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई राजस्थान के उदयपुर की अमानत बंसल के साथ होने जा रही है. 17 अक्टूबर यानी आज कार्तिकेय और अमानत की सगाई समारोह आयोजित किया जाएगा. इससे पहले अमानत की मां यानी शिवराज की होने वाली समधिन रुचिता बंसल ने रिश्ता पक्का होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.

Share:

  • मूत्र वाली रोटी: रीना ने पूछताछ में उगला सच, चार माह से मिला रही थी मूत्र

    Thu Oct 17 , 2024
    नई दिल्‍ली। मालिक छोटी-छोटी बात पर डांटते थे। मेरे हर काम में कमी निकालते थे। मैं इससे खुद को अपमानित महसूस करती थी। इस अपमान का बदला लेने के लिए मैंने खाने में अपना मूत्र मिलना शुरू कर दिया… यह कुबूलनामा है गिरफ्तार की गई घरेलू सहायिका रीना (Domestic Help Reena) का। क्रॉसिंग रिपब्लिक की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved