
डेस्क: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लॉ कॉलेज (Law College) की छात्रा (Student) के साथ हुए गैंगरेप (Gang Rape) के बाद बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार (Sukanto Majumdar) ने शुक्रवार (27 जून, 2025) को कोलकाता में टीएमसी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल और और लॉ कॉलेज में कथित सामूहिक बलात्कार की घटना शैक्षणिक संस्थानों के अंदर हुई हैं. अगर शैक्षणिक संस्थानों के अंदर ऐसी घटनाएं हो रही हैं और आप उन्हें रोकने में असमर्थ हैं, तो यह एक दयनीय विफलता है.
मजूमदार ने आगे कहा कि यह राज्य प्रशासन और राज्य की गृहमंत्री ममता बनर्जी की विफलता है और शैक्षणिक संस्थानों पर भी एक धब्बा है. इसकी जिम्मेदारी किसी को तो लेनी होगी. मुद्दा यह है कि आप शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षित माहौल देने में असमर्थ हैं. यह आपकी विफलता है और इसे स्वीकार करें. आपको अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved