img-fluid

केंद्रीय मंत्रियों ने दिया संपत्ति का ब्यौरा, पुरानी एम्बेसडर से लेकर क्रिप्टो और रिवॉल्वर तक की दी जानकारी

September 11, 2025

नई दिल्‍ली । केंद्रीय मंत्रियों (Union Ministers) ने बीते दिनों अपनी संपत्ति का ब्यौरा (property details) दिया है, जिसके बाद कुछ मंत्रियों ने लोगों का ध्यान खींचा है। केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों द्वारा 2024-25 के लिए घोषित संपत्तियों में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency), दशकों पुराने वाहन, म्यूचुअल फंड और कृषि भूमि जैसी चीजें भी उनकी प्रॉपर्टी का हिस्सा हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने एक दोपहिया वाहन के अलावा 27 लाख से अधिक के आभूषण और करीब 19 लाख के म्यूचुअल फंड निवेश की भी घोषणा की है। वहीं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Transport Minister Nitin Gadkari) की संपत्तियों में 31 साल पुरानी एक एम्बेसडर कार के अलावा दो अन्य कार शामिल हैं। उन्होंने 37 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के सोने के आभूषण भी घोषित किए हैं, जबकि उनकी पत्नी कंचन नितिन अधिकारी ने 28 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने के आभूषण घोषित किए हैं।


प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी के मुताबिक कौशल विकास राज्य मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने 31 मार्च 2025 तक 21.31 लाख रुपए के क्रिप्टो निवेश की सूचना दी है। वहीं उनकी पत्नी चारु सिंह ने 22.41 लाख रुपये मूल्य की ‘डिजिटल-एसेट होल्डिंग्स’ का खुलासा किया है। चौधरी एकमात्र मंत्री हैं जिन्होंने डिजिटल परिसंपत्तियों में क्रिप्टो होने की जानकारी दी है। बता दें कि जहां जमीन, शेयर या जमा राशि जैसे पारंपरिक निवेश कड़े नियमों के तहत संचालित होते हैं, वहीं भारत में क्रिप्टोकरेंसी अब भी नियामकीय अनिश्चितताओं से गुजर रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निवेशकों को वर्चुअल मुद्राओं के जोखिमों, जिनमें अस्थिरता और धोखाधड़ी शामिल हैं, के बारे में बार-बार चेतावनी दी है।

37 साल पुराना स्कूटर भी ऐसेट
इसके अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने अपनी संपत्तियों में 37 साल पुराना स्कूटर और एक रिवॉल्वर शामिल होने की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 1.2 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के 1,679 ग्राम सोने के आभूषण, 10 किलोग्राम चांदी के आभूषण और हीरे के आभूषण समेत अन्य संपत्तियां घोषित की है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अन्य संपत्तियों के अलावा एक रिवॉल्वर, एक राइफल, एक ट्रैक्टर और म्यूचुअल फंड में लगभग एक करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने अन्य संपत्तियों के अलावा 74 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने के आभूषण और एक स्कूटी की घोषणा की है। तो वहीं महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने एक बंदूक और एक रिवॉल्वर के अलावा 67 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने के आभूषण घोषित किए हैं। रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अपनी संपत्तियों में 1997 मॉडल की मारुति एस्टीम कार और एक पिस्तौल होने की घोषणा की है।

Share:

  • नेपाल हिंसा से गाजियाबाद का 500 करोड़ का कारोबार संकट में, निर्यातक चिंतित

    Thu Sep 11 , 2025
    गाजियाबाद। नेपाल (Nepal) में तख्तापलट और हिंसा की घटना (Violence) से गाजियाबाद (Ghaziabad) के 500 करोड़ रुपये का कारोबार (500 crore Business) संकट में है। निर्यातकों को चिंता सता रही है कि नेपाल की कमान सेना के हाथ आने के बाद उनके कारोबार का क्या होगा। तैयार ऑर्डर की डिलीवरी करने से लेकर बकाया रकम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved