img-fluid

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन

July 08, 2025

नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) के पिता (Father) दाऊलाल वैष्णव (Daulal Vaishnav) का मंगलवार (08 जुलाई, 2025) की सुबह एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में निधन (Passes Away) हो गया. वे पिछले लंबे समय से सांस लेने की दिक्कत होने के कारण एम्स हॉस्पिटल जोधपुर (Jodhpur) में भर्ती थे. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उनको वेंटिलेटर पर रखा गया. जोधपुर एम्स ने आज मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि 11:52 बजे पर उन्होंने अंतिम सांस ली है.


रेल मंत्री के पिता दाऊलाल वैष्णव मूल रूप से पाली जिले के जीवंत कला गांव के निवासी थे. वे अपने परिवार के साथ जोधपुर में आकर बस गए थे. उनका घर जोधपुर के भास्कर चौराहा के पास महावीर कॉलोनी, रातानाडा में स्थित है. दाऊलाल वैष्णव अपने गांव के सरपंच भी रह चुके हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. उन्होंने जोधपुर में एक वकील और कर सलाहकार के रूप में लंबे समय तक कार्य किया है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज सुबह 10 बजे जोधपुर पहुंचे. वे एयरपोर्ट से सीधे एम्स (AIIMS) पहुंचे, जहां काफी देर तक मौन भाव से बैठे रहे. बताया जाता है कि अश्विनी वैष्णव को अपने माता-पिता से गहरा लगाव था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का अंतिम संस्कार आज जोधपुर में ही किया जाएगा. इसे लेकर परिजनों ने तैयारी शुरू कर दी है.

Share:

  • भारत बंद का आह्वान, सड़कों पर होंगे 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी; बैंकिंग समेत कई सेवाएं होंगी ठप

    Tue Jul 8 , 2025
    नई दिल्ली: देश में 9 जुलाई (बुधवार) को एक बड़ा विरोध-प्रदर्शन (Protest) होने जा रहा है. 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी (Employee) और मजदूर (Labor) केंद्र सरकार (Central Government) की नीतियों के खिलाफ भारत बंद (Bharat Bandh) में हिस्सा लेंगे. इनका आरोप है कि सरकार की नीतियां मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और कॉरपोरेट परस्त हैं. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved