
उज्जैन। नगरीय क्षेत्र के मुख्य मार्गों के किनारे और फुटपाथों पर यूनीपोल लगा दिए गए है। नगर निगम अफसरों की मिली भगत से मनमाने तरीके जगह-जगह खतरनाक स्ट्रक्चर खड़े हैं। सड़कों को ऊपर से 40 से 70 प्रतिशत तक कवर कर लगा स्ट्रक्चर कभी भी रोड पर एक्सीडेंट हो सकता है। प्रदेश शासन की गाइड लाइन के अनुसार यूनीपोल-होर्डिंग लगना चाहिए, पर इसका पालन नहीं किया गया। ठेका लेने वाली एजेंसी ने ज्यादा फायदा लेने में मनमर्जी के यूनीपोल लगा दिए।
यह है नियम
सड़क किनारे फुटपाथों पर नहीं लगाए जाएँगे। जहाँ फुटपाथ नहीं है वहाँ पर यूनीपोल-होर्डिंग मौजूदा सड़क के किनारे से 3 मीटर के दायरे में नहीं लगाया जा सकेगा। जहाँ फुटपाथ है वहाँ यूनीपोल-होर्डिंग फुटपाथ के किनारे से 3 मीटर के भीतर में नहीं लगाया जा सकता है। जहाँ मार्ग इतने अधिक मोड़ वाले हैं और आने वाले वाहन साफ दिखाई नहीं देते हैं वहाँ यूनीपोल सड़क किनारे से 3 मीटर के दायरे में नहीं लगाया जाएगा। यूनीपोल के बीच की दूरी 50 मीटर से कम नहीं होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved