img-fluid

अनोखा मामला : प्रेमी संग बार-बार भाग जाती थी पत्नी, चार बाल्टी दूध से नहाया पति; खुशी से नाचा

July 14, 2025

नलबाड़ी। असम (Assam) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक तलाक के बाद खुशी से झूमा और उसने दूध से स्नान (Milk Bath) भी किया। उसने कहा कि वो अब आजाद है और बहुत खुश है। इस घटना को उसने बाकायदा कैमरे में भी कैद किया। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी बार-बार अपने प्रेमी के साथ भाग जाती थी, लेकिन परिवार की शांति के लिए वह हर बार चुप रह जाता था।

यह अनोखा मामला असम के निचले नलबाड़ी ज़िले से सामने आया है। शख्स का नाम मानिक अली है और अब वह अपनी पत्नी से कानूनी रूप से अलग हो चुका है। उसने खुलेआम दूध से स्नान किया और कथित तौर पर कहा कि वह अब आजाद है।


वायरल हो रहे वीडियो में मानिक अली को अपने घर के बाहर एक प्लास्टिक शीट पर खड़ा देखा जा सकता है, जहां उसके पास चार बाल्टी दूध रखी हैं। वह एक-एक कर सभी बाल्टियों का दूध अपने ऊपर उड़ेलता है और कहता है, “मैं आज से आज़ाद हूं!” वीडियो में वह यह भी कहता है, “वो बार-बार अपने प्रेमी के साथ भाग जाती थी। मैंने परिवार की शांति के लिए चुप्पी साधी।”

स्थानीय लोगों के मुताबिक, उसकी पत्नी पहले भी दो बार घर छोड़ चुकी थी। आख़िरकार दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। मानिक अली ने बताया, “कल मेरे वकील ने बताया कि तलाक फाइनल हो गया है। तो आज मैंने दूध से नहाकर आज़ादी का जश्न मनाया।”

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूज़र्स के बीच हंसी और हैरानी का विषय बना हुआ है। जहां कुछ लोग इसे “स्वतंत्रता की घोषणा” मान रहे हैं, वहीं कई यूज़र्स इसे ओवर ड्रामा भी कह रहे हैं।

Share:

  • पाक एयरलाइन का कारनामा... लाहौर से कराची का टिकट लेकर प्लेन में बैठा शख्स पहुंच गया सऊदी अरब

    Mon Jul 14 , 2025
    इस्लामाबाद। किसी भी देश में हवाई यात्रा को बड़ी ही सावधानी और जांच परख के बाद शुरू किया जाता है। लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) की बात थोड़ी अलग है। यहां लाहौर से कराची (Karachi) के लिए हवाई यात्रा का टिकट (Air travel ticket) कराने वाले एक यात्री को एयरलाइन ने कराची की जगह सऊदी अरब (Saudi […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved