भोपाल: मध्य प्रदेश (Madya Pradesh) में वक्फ कानून (Waqf Act) में प्रस्तावित बदलावों के खिलाफ मुस्लिम समाज (Muslim Community) आज, 30 अप्रैल की रात (Night) को एक अनोखे और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन (Unique and Peaceful Protest) में शामिल होगा. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) तहफ्फुज-ए-औकाफ की अगुवाई में पूरे प्रदेश के मुस्लिम समाज से अपील की गई है कि वे रात 9 से 9:15 बजे तक अपने घरों, दुकानों, दफ्तरों और प्रतिष्ठानों की बिजली बंद रखें. यह विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और इसका उद्देश्य समाज की धार्मिक और सामाजिक धरोहरों की सुरक्षा के लिए एकजुटता दिखाना है.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तहफ्फुज-ए-औकाफ मध्यप्रदेश के संयोजक और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने समाज से अपील की है कि वे पूरे अनुशासन और एकता के साथ इस अभियान में भाग लें. उन्होंने कहा, “यह केवल बिजली बुझाने की बात नहीं है, बल्कि यह हमारी विरासत, हमारे अधिकारों और हमारी पहचान की रक्षा के लिए आवाज़ उठाने की शुरुआत है.”
हाल ही में भोपाल में आयोजित एक बैठक में तय किया गया कि विरोध को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा. इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों के उलमा, धार्मिक संगठनों और सामाजिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया और आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया.
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, खंडवा, सागर, विदिशा और बुरहानपुर समेत प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्थानीय स्तर पर धार्मिक स्थलों और समाजसेवियों द्वारा इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाया गया है.
मुस्लिम समाज का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा वक्फ अधिनियम में जो संशोधन प्रस्तावित हैं, वे वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के खिलाफ हैं. उनका दावा है कि इन बदलावों से वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर सरकारी नियंत्रण बढ़ेगा और समुदाय की धार्मिक संस्थाओं की स्वायत्तता पर असर पड़ेगा.
मुस्लिम समाज इस प्रतीकात्मक विरोध को पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की योजना बना रहा है. आयोजकों का कहना है कि किसी भी प्रकार के टकराव या उपद्रव से बचा जाएगा और पूरी कार्रवाई कानून के दायरे में रहकर की जाएगी. इस विरोध को आने वाले समय में और बड़े स्तर पर फैलाने की भी योजना है, जिसमें जनसभाएं, ज्ञापन सौंपना और कानूनी विकल्पों की तलाश भी शामिल हैं. यह देखा जाना बाकी है कि सरकार इस विरोध पर क्या रुख अपनाती है. आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर मुस्लिम समाज पूरे देश में नए वक़्फ़ बोर्ड कानून के ख़िलाफ़ अपने घरों, दूकानों और दफ्तरों में सांकेतिक विरोध के स्वरूप बिजली बंद रखेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved