
नागपुर. महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में इन दिनों शराब की दुकानें (liquor shop) चोरों के निशाने पर हैं. पिछले दो सप्ताह में चोरों ने शराब की दुकानों में कई वारदातों को अंजाम दिया है. ताजा मामला 16 जून का है. यहां एक शराब की दुकान में एक चोर ने 4 लाख 87 हजार रुपए के कैश पर हाथ साफ कर दिया. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि 4.87 में 3 लाख 75 हजार रुपए तो सिर्फ सिक्के ही थे.
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि देर रात चोर ने शराब दुकान का शटर को बीच से ऊपर उठाकर दुकान के अंदर एंटर किया. यहां उसने दुकान मे रखे रुपए चोरी कर लिए, जिसमें 3.75 लाख के सिक्के ही थे. शराब की दुकान में 30 से 35 हजार चिल्लर पैसे लगते हैं, इसलिए दुकानदार ने 5-10 और ₹20 के सिक्कों के अलग-अलग पैकेट बनाकर काउंटर में रखे थे , फुटेज खंगाल ने पर रात 3:41 से 4:10 के बीच चोर भीतर जाता है ,चोरी करके बाहर निकलता दिखाई दिया, पुलिस ने फुटेज के आधार पर राजा खान की पहचान की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved