
इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी परीक्षा की गाड़ी लेटलतीफी के साथ चल रही है छात्र परेशान हो रहे हैं एमबीए पहले सेमेस्टर का रिजल्ट जारी हुआ असंतुष्ट छात्रों में जमकर हंगामा किया यूनिवर्सिटी हाय हाय और मुर्दाबाद के नारे लाए।
यूनिवर्सिटी एमबीए पहले सेमेस्टर के छात्रों ने सोमवार को आरएनटी मार्ग पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए हंगामा किया मौके को देख एनएसयूआई के पदाधिकारी भी छात्रों के साथ होलीए ओर एक से डेढ़ घंटा यूनिवर्सिटी में हंगामा चलता रहा।
छात्रों का कहना है कि अकाउंट और अन्य विषय में 2/5 नंबरों से फेल किया गया छात्रों का यह भी कहना है कि अकाउंट का पेपर आउट ऑफ सिलेबस था इसलिए रिचेकिंग से भी लाभ नहीं मिलेगा उधर सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा का समय भी दो महीने में आ जाएगा कुल मिलाकर छात्र अपने भविष्य को लेकर असमंजस में है। देर तक हंगामा जारी रहा और डीएवीवी चोर है के नारे भी परिसर में लगते रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved