
जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्रातंर्गत मदनमहल दरगाह के पास रोड किनारे पड़े अज्ञात युवक के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिये सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से जानकारी प्रेषित की है, ताकि उसकी पहचान हो सके। उल्लेखनीय है कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति मदन महल दरगाह रोड के पास पड़ा है। उसके पास में ही एक पुरानी सायकल ताला लगी खड़ी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से युवक को मेडिकल हास्पिटल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved