
पेशावर। पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर अज्ञात बंदूकधारियों (Unknown Gunmen) का आतंक देखने को मिल रहा है। अज्ञात बंदूकधारियों ने उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में मंगलवार को कथित तौर पर गोली मारकर दो यातायात पुलिसकर्मियों (Traffic Policemen) की हत्या कर दी। पुलिस ने इस बारे जानकारी दी है।
अज्ञात बंदूकधारियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत जिले में लोंगखेल रोड पर गुल बाज दखन के पास दोनों पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया। पुलिस ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों की तैनाती चौक ताजाजई स्थित यातायात पुलिस चौकी पर थी। पुलिस के अनुसार घटना के समय दोनों अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए संबंधित अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने हमले में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए है। सीएम अली अमीन गंडापुर गंडापुर ने पुलिस को इस तरह की घटनाओं के निपटने के लिए सख्त कदम उठाने को भी कहा है।
पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों का यह कोई पहला हमला नहीं है। इसस पहले भी इसी साल मई के महीने में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात लोगों ने सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में 2 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी और नागरिकों सहित 6 अन्य लोग घायल हुए थे। बंदूकधारियों ने मीर अली कस्बे में सेना को निशाना बनाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved