
सिंध प्रांत। पाकिस्तान (Pakistan) में अज्ञात बंदूकधारियों (gunmen) ने आतंक (Terror) मचा रखा है। इस बार बंदूकधारियों का खौफ पाकिस्तान के सिंध प्रांत (Sindh Province) में देखने को मिला है। सिंध प्रांत में बंदूकधारियों ने बस में यात्रा कर रहे कम से कम 18 लोगों का अपहरण कर लिया है। जिन लोगों का अपहरण किया गया है वो बस से क्वेटा जा रहे थे। अपहरण की इस घटना के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना सिंध प्रांत के घोटाकी इलाके के पास घटी है। अज्ञात बंदूकधारियों ने योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया। बंदूकधारियों ने सिंध और पंजाब बॉर्डर के पास हाईवे लिंक रोड पर रात के समय बस पर फायरिंग की और फिर 18 लोगों का अपहरण कर लिया। फायरिंग के दौरान बस चालक और कुछ यात्रियों के घायल होने की भी खबर है।
जियो न्यूज के अनुसार, एक महिला जो बस में सफर कर रही थी, ने बताया कि मौके पर करीब 20 हमलावर मौजूद थे और सभी के हाथों में हथियार थे। महिला के मुताबिक सभी के चेहरे ढके हुए थे। हमलावरों ने पुरुष यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहा और महिला यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। महिला ने कहा कि बंदूकधारी अपने साथ कई यात्रियों को लेकर चले गए।
पाकिस्तान में 18 लोगों का बस से अपहरण होने के बाद सिंध के गृह मंत्री के प्रवक्ता जिया उल हसन लांझर ने इसे दुखद घटना बताया है। लांझर ने बताया कि ड्राइवर और परिचालक के अलावा बस में करीब 30 यात्री सवार थे। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved