
उज्जैन। कल रात कालियादेह मोड़ पर बाईक सवार दो भाईयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा भाई गंभीर घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक सहित घायल को अस्पताल पहुँचाया। मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि भैरवगढ़ के समीप पारस नगर में रहने वाले राकेश पिता बाबूलाल उम्र 26 साल और उसका भाई जुझारसिंह कल दोपहर में बरखेड़ी स्थित अपने खेत पर गए थे जहाँ का काम निपटाने के बाद रात 10 बजे के लगभग दोनों भाई बाईक से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान कालियादेह ग्राम के मोड़ से जब वे गुजर रहे थे, इसी दौरान तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में मौके पर ही राकेश की मौत हो गई जबकि उसका भाई जुझारसिंह घायल हो गया। मार्ग से निकलने वाले लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल और मृतक के शव को अस्पताल लेकर आए। आज सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। दुर्घटना की खबर लगने के बाद मृतक के परिजन अस्पताल आ गए थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved