
- कल शामगढ़ से मक्सी स्थित अपने घर जा रहे थे-हालूखेड़ी के समीप हुई दुर्घटना
उज्जैन। कल शाम तराना के समीप बाईक सवार माँ-बेटे को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। आज सुबह उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने बताया कि दोनों रिश्तेदार के यहाँ मिलने गए थे। पुलिस दोनों की जान लेने वाले वाहन का पता लगा रही है।
तराना थाने के उपनिरीक्षक बाबूलाल चौधरी ने बताया कि मक्सी के समीप ग्राम हनोती निवासी सीताराम पिता बाबूलाल अपनी माँ कंचनबाई के साथ बाईक से शामगढ़ में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहाँ गया था। दोनों शाम को वापस लौट रहे थे। बाईक सवार सीताराम और उसकी माँ जब तराना के समीप हालूखेड़ी के समीप से गुजर रहे थे, उसी दौरान तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में मौके पर ही दोनों माँ-बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक टक्कर मारकर फरार हो गया। तराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मां-बेटे के शव कब्जे में ले लिए। आज सुबह दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज देखकर टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगा रही है।