
उज्जैन। कल रात उन्हेल रोड पर ग्राम रूईगढ़ा के समीप अज्ञात वाहन ने एक बाईक सवार को टक्कर मार दी जिस पर बैठकर वृद्ध जा रहा था और उसकी मौत हो गई। मृतक खिलचीपुर में अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे। टक्कर मारने के बाद वृद्ध की मौत हो गई और वाहन फरार हो गया। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि घटना कल रात 8 बजे हुई। उन्हेल रोड पर ग्राम रूईगढ़ा के समीप अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मार दी जिसमें बाईक सवार वृद्ध की मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बरामद कर लिया। मृतक की बाईक के नंबर के आधार पर उनकी पहचान बद्रीलाल पिता मांगीलाल सिसौदिया उम्र 50 साल निवासी खरसौदलां के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वे बाईक से खिलचीपुर में रहने वाली अपनी बेटी से मिलने के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए। सूचना मिलने के बाद रात में ही उनकी बेटी और अन्य परिजन उज्जैन अस्पताल आ गए थे। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया तथा उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है आए दिन यहाँ दुर्घटनाएँ होती रहती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved