
इंदौर। खुडै़ल क्षेत्र (shovel field) के अंतर्गत ग्राम सिंधी बरोड़ा में एक किसान (Farmer) को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। दरअसल वह घर से मॉर्निंग वॉक करने निकला था। वहीं एक मजदूर की फैक्ट्री में ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस (police) खुड़ैल ने बताया कि चंदासिंह पिता रतनसिंह (Chanda Singh Father Ratan Singh)रोज की तरह घर से घूमने निकला था, तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज तडक़े उसने दम तोड़ दिया। वहीं बाणगंगा क्षेत्र स्थित रिलायबल फैक्ट्री में कल काम करते समय ऊंचाई से गिरे भगतसिंह नगर निवासी अमरसिंह पिता मानसिंह (55) की भी मौत हो गई। अमर को उसके साथी कर्मचारी एमवाय लेकर पहुंचे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved