img-fluid

कुंवारी मां ने नवजात को कूड़े के ढेर में फेंका; पुलिस कर रही आरोपी लड़के की तलाश

July 22, 2025

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। एक युवती बिना विवाह किए ही मां बन गई। डिलीवरी होने के बाद नवजात (Newborn) को कचरे के ढेर में फेंक दिया। आवारा कुत्ते नवजात के शव को नोच रहे थे। आसपास के लोगों ने देखा तो कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस नवजात को जिला अस्पताल लेकर पहुची जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

नवजात को बाल्टी में रखकर फेंकने की घटना सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। पुलिस युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नवजात का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया गया है। फिलहाल पुलिस युवती के बयान पर मामले में एक युवक की तलाश कर रही है।

छिंदवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक युवती ने नवजात शिशु को कचरे के साथ डस्टबिन में भरकर फेंक दिया। कुछ देर बाद वहां आवारा कुत्ते पहुंचे, जिन्होंने बच्चे को नोच डाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक युवती की पहचान की। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि नवजात उसी का था।

युवती अविवाहित है। वह किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है। वह अपनी बहन के पास 5 दिन पहले ही आई थी। समाज के डर की वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस युवती के बयान के आधार पर युवक की तलाश में जुट गई है, जो इस मामले में शामिल रहा है। युवती ने जिस तामिया के युवक से संबंध होना बताया है वहां पुलिस पहुंची तो कोई नहीं मिला।


जांच अधिकारी एसआई नारायण बघेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार नवजात 7 से 8 माह का था। वह एक लड़की थी। जांच में ऐसा भी लग रहा है जिस समय उसे कचरे के साथ फेंका गया, उस समय वह जीवित अवस्था में हो। पुलिस को बच्चा जब मिला तो कुत्ते उसका हाथ और छाती का कुछ हिस्सा खा गए थे।

कोतवाली थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि एक नवजात बच्चे का शव कूड़े में पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को अस्पताल ले गई। वहां मृत घोषित किए जाने के बाद नवजात का पोस्टमॉर्टम कराया गया। युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Share:

  • पाकिस्तान में दिल दहला देने वाली घटना, अपनी मर्जी से शादी पर कपल को गोलियों से भूना, वीडियो वायरल

    Tue Jul 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan Province) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक नवविवाहित जोड़े (newly married couple) की ऑनर किलिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिनदहाड़े एक युवक और युवती को बेहद नज़दीक से गोली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved