img-fluid

उधारी के रुपए मांगे तो व्यापारी से किया अप्राकृतिक कृत्य, केस दर्ज

October 31, 2022

मंदसौर। उधारी (credit) के रुपए मांगने पर एक व्यापारी से 4 युवकों द्वारा अप्राकृतिक कृत्य (unnatural act) करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस (Police) ने युवक व उसके अन्य 3 साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सिटी कोतवाली टीआई अमित सोनी ने सोमवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि इलेक्ट्रिकल्स व्यापारी ने शिकायती आवेदन दिया है, जिसमें बताया कि चार माह पूर्व खानपुरा निवासी इरफान उर्फ बबलू उनकी दुकान से उधारी में 5500 रुपए का सामान खरीदकर ले गया था, लेकिन रुपए नहीं दिये। 24 अक्टूबर को जब इरफान को फिर फोन कर रुपए मांगे। इस पर इरफान ने कहा कि उसे किसी से पेमेंट लेना है। आप भी मेरे साथ चलो, वहां आप पेमेंट ले लेना।



शाम को इरफान बाइक से दुकान पर पहुंच गया। यहां मुझे उसने बाइक पर बैठाया और नयाखेड़ा के पास खेत में पहुंचने के बाद बाइक रोक दी। वहां इरफान व उसके अन्य साथियों बसाड़ निवासी संजय कहार, मोहम्मद तैयब उर्फ लाला, रियाज शेख उर्फ राजा ने मुझसे मारपीट की। इसके बाद हथियार के बल पर सभी ने मुझसे ज्यादती की और वीडियो भी बनाया। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की मांग की।

मैंने कुछ मोहलत मांगते हुए मंदसौर पहुंचकर रुपए देने की बात स्वीकार की। यहां पहुंचने के बाद से युवक लगातार वाट्सएप कर रुपयों की मांग करते रहे। परेशान होकर 28 अक्टूबर को सिटी कोतवाली पर आवेदन दिया। आरोपी युवक व उनके बीच हुई वाट्सएप चैट भी दिखाई। पुलिस ने युवकों के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य, मारपीट, जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया। व्यापारी ने बताया उन्होंने सालभर पहले घर में पुट्टी कराई थी। इसी दौरान उनकी पहचान इरफान से हुई। इसके बाद इरफान उनकी दुकान से सामान खरीदने लगा। कई बार उधार सामान खरीदने के बाद उसने रुपए भी दिए। इससे विश्वास बढ़ता गया।

Share:

  • ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या,जांच शुरू

    Mon Oct 31 , 2022
    राजगढ़। मक्सी- रुठियाई रेल्वे ट्रेक (Maksi- Ruthiya Railway Trek) पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में आईटीआई काॅलेज (ITI College) के सामने मालगाड़ी के सामने कूदकर 17 वर्षीय युवक ने आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम (PM) के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved